Ad image

बरही नगर भवन में गूंजे श्याम के भजन, श्री श्याम शरण में आ जा रे… महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सागर

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरही नगर भवन में गूंजे श्याम के भजन, श्री श्याम शरण में आ जा रे… महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सागर

बरही

बरही नगर भवन में बुधवार देर संध्या श्री श्याम शरण में आ जा रे… भव्य महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम की सुंदर मूरत को कमल पुष्प के रूप में सजाए गए भव्य मंच पर विराजमान किया गया। बाबा को 21 माला का श्रृंगार अर्पित किया गया और पूरा नगर भवन भक्ति रस में सराबोर हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य आयोजक विकाश कुमार ने अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ हवन-पूजन कर की। इसके पश्चात प्रसिद्ध तिलैया भजन मंडली द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। मंडली के सुप्रसिद्ध भजन गायक गिरधारी सोमानी, रवि दाहिमा और राकेश राजपूत ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्ति गीतों कोई आए ना आए श्याम आएगा, बाबा आएगा…, सच्चे दिल से पुकारो कान्हा आएगा, दिल की हर धड़क पे तेरा नाम निकलता है जैसे भावपूर्ण गीतों ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा वातावरण जय श्री श्याम के उद्घोष से गूंज उठा।

- Advertisement -

रात्रि के दौरान बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने बाबा के भव्य दर्शन कर मनोकामनाएं मांगीं। आयोजन स्थल पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु देर रात तक भक्ति गीतों में सराबोर होकर श्याम नाम का गुणगान करते रहे। मुख्य आयोजक विकाश कुमार ने बताया कि उन्होंने ढाई वर्ष पहले तिलैया में आयोजित एक भव्य श्याम महोत्सव से प्रेरणा लेकर बरही नगर भवन में इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि यह बरही में हमारे समूह ‘श्री श्याम चरण में आ जा रे… बरही का पहला आयोजन है। आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप में मनाने का लक्ष्य है। भक्ति, संगीत और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन ने बरही नगरवासियों को खाटू श्याम बाबा की भक्ति में डूबो दिया। देर रात तक नगर भवन परिसर श्याम तेरी जय जयकार के जयघोष से गूंजता रहा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जीप सदस्य प्रीति गुप्ता, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, मनोज केशरी, चंदन कुमार, गौतम केसरी, उमंग पहाड़ी, रवि केसरी, विकास केसरी, महेश केसरी, बेबी केसरी, मोनिका केसरी, सोनी गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *