हजारीबाग में खुला ‘स्मोकी डिलाइट रेस्टोरेंट’ — भारतीय और अरेबिक व्यंजनों का नया संगम
कल्लू चौक पगमिल रोड स्थित गोल्डन टावर में शुरू हुआ आधुनिक रेस्टोरेंट, उद्घाटन डॉ. अनवर एकराम ने किया — स्वच्छता और स्वाद के संग मिलेगा स्थानीय व्यंजनों का नया अनुभव
हजारीबाग |
हजारीबाग शहर के कल्लू चौक पगमिल रोड पर एक्सिस बैंक के सामने स्थित गोल्डन टावर में बुधवार को स्मोकी डिलाइट रेस्टोरेंट का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। प्रसिद्द चिकित्सक डॉ. अनवर एकराम ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर रेस्टोरेंट संचालक मो. औसाफ अहमद खान उर्फ प्रिंस ने बताया कि स्मोकी डिलाइट में भारतीय और अरेबिक व्यंजनों के साथ-साथ स्थानीय पकवानों को आधुनिक स्वाद और प्रस्तुति के साथ परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि शहरवासियों को स्वच्छ, स्वादिष्ट और विविधतापूर्ण भोजन का अनुभव मिले।”
रेस्टोरेंट के शुभारंभ के मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें सेवानिवृत अभियंता एहसानुल हक, हारून रशीद, शमी अहमद, रजी अहमद, डॉ. तनवीर, मो. शाहजहां, नामूद खान, कलीमुल्ला, ख़ैरुल खान, नीरज कुमार, राज कुमार गिरी, मो. इम्तियाज अली, अनवर फिदवी, काशिफ अदीब, परवेज़ आलम, अख्तर हुसैन, मुजाहिद हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रेस्टोरेंट का माहौल आधुनिक सजावट और पारिवारिक वातावरण से सुसज्जित है, जो हजारीबाग के खानपान प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनने जा रहा है।

