समाजसेवी राकेश गुप्ता ने नवाबगंज में एस आर गारमेंट्स एंड स्पोर्ट्स दुकान का फीता काटकर विधिवत किया शुभारंभ
स्वरोजगार से जुडने का सकारात्मक पहल, खेल प्रेमियों को स्पोर्ट्स से जुड़ी सामग्रियों का उचित मूल्य पर खरीदने का लाभ मिलेगा : राकेश गुप्ता
हजारीबाग
हजारीबाग शहर के नवाबगंज में एस आर गारमेंट्स एंड स्पोर्ट्स नामक दुकान का बुधवार को उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। संचालक द्वारा सहृदय स्वागत एवं अभिनंदन कर उनका अतिथि वंदन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सैनिक अरविन्द ओझा भी उपस्थित रहे। मौके पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुडने का काफी सकारात्मक पहल है। खेल प्रेमियों को स्पोर्ट्स से जुड़ी सामग्रियों का उचित मूल्य पर खरीदने का लाभ मिलेगा। संचालक ने बताया कि दुकान में स्पोर्ट्स से जुड़ा हर प्रकार का सामान, जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, और अन्य खेल उपकरण उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यहाँ जींस, शर्ट, टी-शर्ट जैसे आधुनिक परिधान भी किफायती दरों पर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को हज़ारीबाग में सबसे सस्ता और सबसे अच्छा सामान उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एक ही स्थान पर मिल सकेंगे। मुख्य रूप से अनुज, कौशल, मुकेश, पवन, रामप्रीत, अभिषेक, सन्नी, अंशु, आयुष, अंशु, बंटी, खुशवंत, उज्जवल, रौशन, अभिषेक, आशीष, राजू, सुमन, आशीष, विशाल, मनीष, सतीश, मनोज, नीरज, अजय गुप्ता, सीताराम मेहता, सुरेश, बालिका रानी, सरस्वती, कल्पना, नेहा, काजल, सुरुचि, नीलिमा, माया, अंजलि, रिया, रिंकि, लाडू, आशा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

