सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 33 वाँ जत्था सदर प्रखंड के दीपूगड़ा लाखे देवी मंडप के वार्ड नंबर 10 से हुए रवाना
सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान : क्षेत्रवासियों के तीर्थाटन का सपना हो रहा साकार : श्रद्धानंद सिंह
हजारीबाग
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का 33 वां जत्था बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के लाखे वार्ड 10 से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय देवी मंडप में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
लाखे के वार्ड 10 से शुरू हुई इस पावन यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि कारण जायसवाल,जिला सांसद प्रतिनिधि अजय शाहू,सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,मांडू के सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, जिला सह सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, विशेषांक वर्मा, जुगनू सिंह, रोहित राम सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर , सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी,विक्रमदिल, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लेखराज यादव, संतोष गुप्ता,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।
भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम
भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।
जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल:
ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

