Ad image

पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह वर्मा मेंटल के द्वारा आयोजन किया गया

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह वर्मा मेंटल के द्वारा आयोजन किया गया

 

चंदवारा प्रखंड संवाददाता 

- Advertisement -

         मंटु सोनी   

 

चंदवारा : चंदवारा बजरंगबली चौक स्थित वर्मा मेंटल में धनतेरस खरीदारी को लेकर ग्राहकों के बीच पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्मा मेंटल के संचालक अनूप वर्मा उप संचालक रवि वर्मा ने मुख्य अतिथि प्रदीप कुजूर, कृष्णा कनस्य, एसबीआई शाखा प्रबन्धक एतवा उरांव, का स्वागत किया। मौके पर दिलीप राणा, डॉ.सुनील बर्नवाल, रंजन सोनी, संजय सोनी, ने धनतेरस ओर दीपावली में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार दिया इनमें हॉटपॉट चांदी का सिक्का, आयरन, मिक्सर मशीन,  फ्रीज, बोतल, एलइडी टीवी, आदि शामिल l मौके पर वर्मा मेटल के प्रोपराइडर अनूप वर्मा ने कहा कि हमारे यहां सोना चांदी के आभूषण कांसा पीतल व एलूमुनियम के बर्तन किचेन सेट, टीवी फ्रिज, ड्रेसिंग टेबल, गोदरेज, सोफा, वाशिंग मशीन, सहित कई अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है l वर्मा मेटल में ग्राहकों की सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष दीपावली के मौके पर लक्की ड्रा का कार्यक्रम आयोजन कर अपने ग्राहकों को कुछ न कुछ उपहार भेट कर उन्हें सम्मानित कर खुशी महसूस करता हु l

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *