आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गौरियाकरमा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त
उपायुक्त ने विभिन्न काउंटरों का लिया जायजा, आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने का दिया निर्देशों
संवाददाता : बरही
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को बरही प्रखंड के गौरियाकरमा पंचायत में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का उपायुक्त शशिप्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने शिविरों में चल रहे विभिन्न सेवा-काउंटरों का जायजा लिया तथा आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गति तथा सेवा प्रदायगी से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रणाली का भी अवलोकन किया और तकनीकी टीम से इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राप्त आवेदन का समयबद्ध ऑनलाइन पंजीकरण, सत्यापन एवं निपटान सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवा का अधिकार अधिनियम की भावना के अनुरूप नागरिकों को समय से सेवाएँ प्राप्त हों। उपायुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य जनता की पहुंच सभी सरकारी सेवाओं तक आसान, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। उन्होंने उपस्थित आमजन से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर के दौरान उपायुक्त ने कई लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। लोगों ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें घर के निकट ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मौके पर एसडीओ जोहन टुडू, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी, बीसीओ संजय यादव, मुखिया कुमारी मीरा, मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम, बीटीएम राकेश कुमार, कमलेश भारती, चिंतामणि टूटी, रीतलाल रजक समेत प्रखण्ड सह अंचलकर्मी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

