Ad image

उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

हजारीबाग

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, पीडी जनरेशन, जियो टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस, जेएसएलपीएस के अंतर्गत न्यू एसएचजी फॉर्मेशन, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, लाइवस्टॉक, प्रोड्यूसर ग्रुप, डीडीयू-जीकेवाई, पीएमएफएमई सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पीडी जनरेशन में प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ एवं बीपीओ को गरीब परिवारों की सूची तैयार कर मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने एवं मानव दिवस सृजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित एवं पुरानी योजनाओं को शीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।

- Advertisement -

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पशुधन योजना सैंक्शन करने तथा क्षेत्रीय सर्वे कर जरूरतमंद लाभुकों का डेटा संग्रह करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीवीटीजी समुदायों के लिए मनरेगा योजना से शौचालय निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त जॉब कार्ड आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने तथा जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है, उनका सर्वे कर जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया। इसके अतिरिक्त पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान फिजिकल एवं ऑनलाइन डेटा का मिलान करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए बैंकों से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा एसएचजी के बीमा संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आधार सत्यापन से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निष्पादन, पीडी जनरेशन एवं वर्मी कम्पोस्ट से जुड़े कार्यों में सक्रियता, मैटेरियल इशू, पुरानी योजनाओं में प्रगति तथा पंचायती राज अंतर्गत सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम, विभिन्न योजनाओं के समन्वयक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *