नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को बादम बनाम चैलेंगदाग के बीच खेला जाएगा
बड़कागांव रितेश ठाकुर
बड़कागांव शिवाडीह खेल मैदान में खेले जा रहे हैं नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार 5 नवंबर को खेला जाएगा। बता दे कि इस टूर्नामेंट में बड़कागांव प्रखंड से कुल 52 टीम भाग लिए थे। सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया भीखन महतो ने किक मारकर किया। बादम की टीम ने राणा मोहल्ला महुदी को प्लेंटी सूट के माध्यम से हराकर फाइनल में जगह बनाए वहीं चैलेंगदाग की टीम ने गोंडलपुरा टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाया। फाइनल मुकाबला बादम बनाम चैलेंगदाग के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला का उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल होंगे। विदित हो कि प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 25000 एवं द्वितीय पुरस्कार 15000 है। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया संघ अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया भीखन महतो, श्रीकांत निराला, अजीत प्रसाद, मनोज दांगी, कार्तिक प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, खिरोधर प्रसाद, वास्तव प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, विक्की प्रसाद, रेफरी दीपक कुमार दीन्हा, धनंजय कुमार धीरज और कुलदीप कुमार के अलावा 10 जानवरों की उपस्थित थे।

