नव नियुक्त आचार्य शिक्षकों का मुखिया ने किया सम्मानित
इचाक:
नव नियुक्त आचार्य शिक्षकों का बरियठ पंचायत की मुखिया निशु कुमारी अरुण कुमार पांडे एवं मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने बरियठ पंचायत भवन में अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर किया सम्मानित। सम्मानित होने वाले शिक्षक उदय मेहता-पिता स्वर्गीय सरजू महतो बरियठ , नवीन कुमार पांडे पिता यमुना पांडे भुसाई, विकेश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय विनय सिंह भुसाई शामिल हैं। नवीन कुमार पांडे बरियठ पंचायत के पंचायत सहायक भी थे। श्रीमती मुखिया ने कहा कि नवनियुक्त सभी आचार्य शिक्षकों को मेरा शुभकामनाएं हैं कि पंचायत का नाम रोशन किए हैं। जहां भी पद स्थापित हो बच्चों को संस्कार पूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करेंगे। ताकी बच्चे पढ़ लिखकर विकास करेंगे और शिक्षकों का नाम रोशन करेंगे। मौक़े पर सचिन उर्फ सचु मेहता ,अर्जुन मेहता, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, पिंटू कुमार, जयंत कुमार, अनूप कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे एवं बधाई दिया।

