करसो के पास सड़क हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
बरही
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत करसो शिव मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पैदल चल रहे एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपलाल राणा 65 वर्ष पिता स्वर्गीय सुकर राणा के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब मारुति कार संख्या बीआर 02 एक्यू 8888 तेज रफ्तार में आ रही थी और अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे रूपलाल राणा को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूपलाल राणा बरही चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान करसो शिव मंदिर के पास अचानक यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार को भी जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम किया गया। मृतक रूपलाल राणा अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलने पर कई सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने मृतक के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता यमुना यादव, गोपाल राणा, सचिन यादव, अवधेश राणा, संजय यादव, राजेन्द्र यादव, विशाल यादव, मिथिलेश सिंह, उमेश गोप, अमित राणा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

