Ad image

विहंगम योग समाज ने मनाया संत विज्ञान देव जी का जन्मोत्सव मानवता के संग, चट्टी बरियातू में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

विहंगम योग समाज ने मनाया संत विज्ञान देव जी का जन्मोत्सव मानवता के संग, चट्टी बरियातू में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

निर्मल जैन और संतोष कुमार की पहल से हुआ सफल आयोजन, अनेक युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

हजारीबाग

हजारीबाग जिले के चट्टी बरियातू में बुधवार, 30 अक्टूबर को संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विहंगम योग समाज, केरेडारी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ने सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन ब्लड मैन के नाम से मशहूर निर्मल जैन, रित्विक कंपनी के मैनेजर मनोज कुमार, यतीश कुमार, प्रखंड प्रभारी रामजीवन मालाकार और उपदेष्टा माधुरी देवी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद बजरंगी मालाकार ने पहला रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद कीनू साव, अनम शुभम, गौरव कुमार, आर. नवीन, उदय महतो और पहलाद कुमार गुप्ता सहित अनेक स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है — इससे न केवल जीवन बचता है बल्कि समाज में एकता और मानवता की भावना भी प्रबल होती है।

- Advertisement -

शिविर के सफल आयोजन में विहंगम योग संस्थान के संयोजक संतोष कुमार, प्रखंड प्रभारी रामजीवन मालाकार, उपदेष्टा माधुरी देवी, विकास गुप्ता, अभिषेक कुमार, जगदीश महतो, पूनम देवी, तिलवा देवी तथा मेडिकल कॉलेज टीम के राजीव प्रसाद, निहाल राज, गोपाल कुमार, अजीत कुमार, मीनाक्षी, नेहा, बेबी और अंजलि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण सेवा, समर्पण और मानवता की भावना से ओतप्रोत रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *