युवा साथी झारखंड संस्था ने मुख्यमंत्री को लिखा अनुरोध पत्र*
जिला स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने, प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स से संबंधित मशीनों को लगाने का किया अनुरोध
बरही
युवा साथी झारखंड संस्था ने चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को हजारीबाग जिला स्तर पर अस्पतालों में खराब स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं हजारीबाग सदर अस्पताल में प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स से संबंधित मशीनों को लगाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी, हजारीबाग जिले के उपायुक्त, सिविल सर्जन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग के अधीक्षक को अनुरोध पत्र लिखा है। पत्र में संस्था ने अनुरोध करते हुए कहा है कि सदर अस्पताल हजारीबाग में प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स से जुड़ी आधुनिक मशीनें एवं उपकरण जैसे प्लाज्मा सेपरेटर, प्लेटलेट्स काउंटर, कोल्ड सेंट्रीफ्यूज आदि स्थापित की जाए जिससे जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सकता है। हजारीबाग जिले में गंभीर बीमारियों जैसे डेंगू, थैलेसिमिया, सर्जरी, आदि में दुर्घटना पीड़ित के लिए प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन सदर अस्पताल हजारीबाग में वर्तमान में इनकी व्यवस्था न होने से मरीजों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है, जिससे उनकी जान को खतरा होता है और आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। यह उपकरण जिला स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाकर स्वास्थ्य के अधिकार को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है। समय पर उपलब्धता से मृत्यु दर में कमी आएगी और गरीब मरीजों को निःशुल्क और सस्ती दर पर यह सुविधा मिल सकेगी।

