ब्राउन शुगर व मादक पदार्थों के खिलाफ नशामुक्ति अभियान का उलगुलान, बरही में सैकड़ों लोगों ने किया पैदल मार्च
अनुमंडलीय अस्पताल से शुरू हुआ जनजागरण मार्च, पुलिस-प्रशासन, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता रहे शामिल
बरही
ब्राउन शुगर एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन के खिलाफ बरही में नशामुक्ति अभियान का व्यापक उलगुलान किया गया। अभियान की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से हुई, जो बरही के चारों मार्गों का भ्रमण करते हुए बरही चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए और नशा उन्मूलन का संदेश दिया। अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बरही डीएसपी अजीत कुमार बिमल उपस्थित रहे। उनके साथ पुनि सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर यादव ने संयुक्त रूप से किया। बरही डीएसपी अजीत कुमार बिमल ने कहा कि बरही चौक से शुरू की गई यह मुहिम गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे नशा करने वालों और नशा बेचने वालों की सूची तैयार करें। नशा सेवन करने वालों को नशामुक्ति केंद्र भेजा जाएगा, जबकि कारोबारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं, लेकिन नशे की लत के कारण मानव संपदा नष्ट हो रही है। यदि समाज समय रहते नहीं जागा तो हर घर में इसके दुष्परिणाम दिखेंगे। पु.नि. सह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ उलगुलान है। इसी टीम के साथ पंचायत स्तर पर भी अभियान और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह पुलिस का सहयोग करें, गांव गांव तक संदेश पहुंचाने का काम करें कि बरही पुलिस इसकी बिक्री करने वालो पर हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के कारण युवा वर्ग आपराधिक घटनाओं में शामिल हो रहे है।
इसके सेवन से सिर्फ युवा नही बल्कि पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है। सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर खतरा है और इसके खिलाफ प्रशासन व समाज को मिलकर लड़ना होगा। जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रशासन की पहल की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि इस अभियान में उनका पूरा समर्थन है, हर हाल में इसकी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अभियान के अंत में सभी पंचायतों के मुखियाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान को निरंतर चलाएंगे। साथ ही नशा करने वालों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को जानकारी देंगे, ताकि उन्हें नशामुक्ति केंद्र भेजा जा सके और समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके। साथ ही इसकी बिक्री करने वालों की सूची सौंपी जाएगी ताकि उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को बरही डीएसपी अजित कुमार बिमल ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया और अभियान को आगे भी जारी रखने की घोषणा की गई। मौके पर जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जीप सदस्या प्रीति कुमारी, जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, बेन्दगी मुखिया सिकंदर राणा, पंचमाधव मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, केदारुत मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, कोनरा मुखिया प्रतिनिधि मो ताजुद्दीन, खोड़ाहर मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, रानीचुंवा मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र टुड्डू, दुलमाहा मुखिया नारायण यादव, डपोक मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास, कोल्हुआकला मुखिया मंगलदेव यादव, बरही पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि टिंकू आलम, करसो मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, राजबल्लभ कुमार, कपुलदीपक नाग, सौरभ कुमार, पूर्व मुखिया मो बेलाल, पप्पू चंद्रवंशी, पूरण राम, पंसस जीतू ठाकुर, मो यूसुफ, मो तैयब, प्रतिनिधि मो सागिर, विकास यादव, आकाश जयसवाल, मनोहर यादव, मुन्ना यादव, नागेश्वर रजक, मो तौकीर रजा, मुकेश कुमार, शरीफुल हक़, गुड्डू जायसवाल, सिकंदर कुमार, रिजवान अली, दामोदर वर्मा, प्रकाश साव, मो इमरान, बिनोद यादव, मो इमरान, सोनू समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

