इंदिरा चौक पर जागरूकता कार्यक्रम रफ्तार घटाओं, सुरक्षा बढ़ाओ आयोजित
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
जामताड़ा शहर के प्रवेश द्वार इंदिरा चौक पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, परिवहन विभाग, जामताड़ा के तत्वावधान में ओवरस्पीडिंग जागरुकता सप्ताह के तहत जागरुकता कार्यक्रम रफ्तार घटाओं, सुरक्षा बढ़ाओ आयोजित किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा टीम के तोसीफ जलिलि,माज आलम व सतीश कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही काफी संख्या में स्थानीय लोग इस जागरुकता कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। मौके पर उपस्थित सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देशानुसार यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा उपस्थित राहगीरों से अपील किया गया कि जंक्शन के समीप वाहन की गति धीमी करें और सड़क एवं वाहन के ब्लाइंड स्पॉट को ध्यान में रखते हुए सतर्कतापूर्वक आगे बढ़ें ।
ओवस्पोंडिंग से जंक्शन पर रुकने का वक़्त नहीं मिलता और हादसे वहीं जन्म लेते हैं। नियंत्रित गति से वाहन को सड़क पार करने वालों और दूसरी दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए सही समय पर वाहन रोकने का समय मिलता है। जंक्शन पर रफ़्तार पर काबू रखें, क्योंकि वहाँ हर दिशा से ज़िंदगी आती है। विदित हो कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत राहगीरों के बीच पम्पलेट भी बांटा गया। बताते चलें कि यह जागरूकता सप्ताह आगामी नो नवम्बर तक आयोजित होगा।

