चरित्रहीन पारा शिक्षक सह पत्रकार(श्वेतपत्र) उदय किशोर सिंह को शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
बीते गुरुवार को नारायणपुर अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमजोरा में कार्यरत पारा शिक्षक पर इसी विद्यालय की नाबालिग छात्रा ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाकर सभ्य समाज को सन्न कर दिया था। साथ ही उक्त शिक्षक के द्वारा छात्रा से वाट्स एप पर अश्लील चैट करने का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ था। जिसमें वह मासूम छात्रा से अभद्र बात करता हुआ दिख रहा था। यह मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया गया। साथ ही चरित्रहीन पारा शिक्षक उदय किशोर सिंह की जमकर धुनाई की गई। मौके पर पहुंचे नारायणपुर थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी पारा शिक्षक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराकर हरिजन एक्ट, पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग ने भी अमर्यादित व्यवहार के लिए पारा शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है।
इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने बताया कि विभिन्न स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर पारा शिक्षक उदय किशोर सिंह के द्वारा विद्यालय की छात्रा से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालने और मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप के संबंध में समाचार प्रकाशित हुई थी। इस प्रकार का कृत्य सभ्य समाज को दुषित करने एवं विद्यालय में शैक्षणिक माहौल में छात्र/छात्राओं के साथ डर, असुरक्षा की भावना पैदा करती है। साथ ही आरोपी शिक्षक का आचरण शिक्षक की मर्यादा के प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के द्वारा शिक्षा के अलावा पत्रकारिता का भी कार्य किया जा रहा था। जो नियम के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पारा शिक्षक उदय किशोर सिंह दो बार ऐसी हरकत करते पकड़ा गया था। ग्रामीणों द्वारा चेतावनी देकर उसको छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि उपरोक्त घटना क्रम को देखते हुए स्पष्ट प्रतीत होता है कि आरोपी शिक्षक का आचरण के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक की संविदा समाप्त कर उसे बर्खास्त किया जा रहा है।

