प्रतिबंधित मांस पकाए जाने पर भारी हंगामा, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
कर्माटांड़ गणपत चौक के बगल में रेलवे लाइन से सटे जमीन पर स्थित होटल में प्रतिबंधित मांस पकाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला प्रकाश में आते ही उक्त होटल के बाहर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर करमाटाड़ अंचलाधिकारी चोनाराम हेम्बरम करमाटाड़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। साथ में फूड सेफ्टी एवं वेटनरी चिकित्सक भी थे।जांच पड़ताल के उपरांत प्रथम दृष्टया प्रतिबंधित मांस होने की पुष्टि की गई। हालांकि उक्त होटल से प्राप्त कच्चा मांस का सेम्पल और पक्के मांस का सेम्पल सील कर जांच करने के लिए लेब भेजा गया है। इस बाबत करमाटाड़ अंचलाधिकारी चोनाराम हेम्बरम ने बताया कि प्रतिबंधित मांस पकाए जाने की मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय के लोग काफी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। मामले के गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में होटल संचालक मासूम अंसारी,आलम अंसारी व अजहर अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि होटल संचालक फरार होने में सफल रहा है।

