पत्रकार शशि कुमार की माता लीलावती शर्मा का निधन
झारखंड न्यूज़ 24 फतेहपुर
शिरोमणि
दैनिक भास्कर के जामताड़ा ब्यूरो चीफ शशि कुमार की माता लीलावती शर्मा (74) का निधन सोमवार को धनबाद के एक निजी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण हो गया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय अजय नदी घाट पर कर दिया गया।
मृत्यु की सूचना मिलते ही जामताड़ा विधायक एवं राज्य के कृषि मंत्री इरफान अंसारी मिहिजाम स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत लीलावती शर्मा के अंतिम दर्शन के पश्चात नमन कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। साथ हीं शशि कुमार की माता के निधन पर पत्रकार हिरण सिंह, देवाशीष भारती, शिरोमणि यादव, कौशल सिंह, अंतिम चौधरी, उमेश यादव , राजेश चौधरी, मनोज मिश्रा संजय गोस्वामी, केशरी नाथ यादव,समीम अंसारी,वासुदेव झा, इंद्रजीत यादव, विवेक आनंद, पंकज मिश्रा , उज्जवल सिंह उदय सिंह,सहित जिले के सभी पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्वर्गीय लीलावती शर्मा समाजसेवा में सक्रिय थीं और विशेषकर महिलाओं से संबंधित सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती थीं।दिवंगत लीलावती शर्मा अपने पीछे चार पुत्र, पुत्रवधुएँ, पोता – पोती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

