छात्रा के साथ अश्लील चैट करने व अनुचित व्यवहार पर पारा शिक्षक सह पत्रकार उदय किशोर गिरफ्तार
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
शिक्षक और पत्रकार का लबादा ओढ़कर भी अपने चरित्र को छुपाए रखना मुश्किल है… दक्षणीडिह निवासी पारा शिक्षक सह पत्रकार उदय किशोर सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमजोरा नारायणपुर आंचल का प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।यह पूर्व से विवादित रहा है। इस बार इसी विद्यालय की छात्रा ने शिक्षक उदय किशोर सिंह पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाकर सभ्य समाज को सन्न कर दिया। छात्रा इस शिक्षक से इस कदर भयभीत थी कि उसने विगत 20-25 दिन से विद्यालय जाना छोड़ चुकी थी और घर पर गुमसुम रहने लगी थी। उसकी यह हालत देखकर जब घरवालों ने पूछा तो छात्रा फफक-फफक कर रोने लगी। उसने उक्त शिक्षक उदय किशोर सिंह के द्वारा किए जा रहे ग़लत हरक़त के बाबत सारा करतूत बताया। इस पर उसके घरवालों के द्वारा ग्रामीणों को एकजुट कर विद्यालय पहुंचकर शिक्षक उदय किशोर को धर दबोचा गया। साथ ही उनके द्वारा जमकर कूटा गया और करीब पांच से सात घंटे विद्यालय में ही बंधक बनाकर रखा गया।
स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई। पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और उक्त शिक्षक को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाते हुए थाना ले आई। समाचार लिखे जाने तक थाना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी, साथ ही आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए छात्रा के परिजनों ने नारायणपुर थाना में आवेदन दिया गया था। वहीं ग्रामीण अब्दुल हसन,महबूब अंसारी, रंजीत तुरी, सपन तुरी, दिलीप तुरी,विनोद तुरी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक को पुर्व में भी दो बार ऐसी हरकत करते पकड़ा गया था लेकिन चेतावनी देखकर छोड़ दिया गया था। लेकिन तीसरी बार फिर वही हरकत करने पर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। बताते चले कि शिक्षक पर छात्र के साथ अश्लील चैट करने और अनुचित व्यवहार करने को ले पुलिस के द्वारा आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है।

