Ad image

“रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

“रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

जामताड़ा, समीम अंसारी

- Advertisement -

जामताड़ा जिला में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ 4-11–2025” के अंतर्गत आज इंदिरा चौक, जामताड़ा में एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी एसडीओ अनंत कुमार एवं सड़क सुरक्षा टीम, जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान तौसीफ जलाल, माज आलम तथा सतीश कर सिंह सहित DRSIU जामताड़ा की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में सड़क उपयोगकर्ताओं को अत्यधिक गति (ओवरस्पीडिंग) के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, मोबाइल फोन का उपयोग न करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। लगभग 50 से अधिक लोगों ने इस जागरूकता अभियान में भाग लिया तथा सभी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली।

जिला परिवहन पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि —

- Advertisement -

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें अपनी रफ्तार पर नियंत्रण रखना होगा। छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।” यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *