डायट पबिया में तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला का सफल समापन
जामताड़ा समीम अंसारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पबिया में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी), रांची के निर्देशानुसार तथा प्राचार्य श्री सुरेश महतो के कुशल नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए संकाय सदस्य सह मास्टर प्रशिक्षक तैय्यब अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को ई-कंटेंट की आवश्यकता, उसके विभिन्न प्रकार, निर्माण की प्रक्रिया एवं कॉपीराइट की अवधारणा से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, मीडिया इमेज हैंडलिंग, ईमेल का उपयोग एवं शिक्षा में उसकी उपयोगिता, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, डाटा रिप्रेजेंटेशन, गूगल ड्राइव, गूगल शीट, गूगल फॉर्म, विभिन्न असेसमेंट टूल्स, डिजिटल असेसमेंट टूल्स, इंटरएक्टिव वर्डवॉल, कहूट (Kahoot), ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं एडिटिंग, वीडियो कैप्चरिंग एवं एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग टूल्स, साइबर एथिक्स तथा साइबर सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को सभी डिजिटल टूल्स पर हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी कराई गई, जिससे वे कक्षा शिक्षण में डिजिटल संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें।
कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक सुबोध कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं मास्टर प्रशिक्षक कृष्णानंद, तैय्यब अंसारी, जगन्नाथ पंडित, मंटू चौधरी, आशीष कुमार मांझी एवं सोना लाल सोरेन के साथ-साथ संकाय सदस्य विनोद कुमार ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
समापन सत्र में सभी प्रशिक्षणार्थियों का पोस्ट एसेसमेंट टेस्ट एवं फीडबैक लिया गया। इसके पश्चात सफल प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का विधिवत समापन किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय कर्मी भवेश चौधरी, शिव शंकर सोरेन, संजीत बास्की सहित अन्य कर्मी एवं प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।

