डायट पबिया, जामताड़ा में अपशिष्ट से सर्वोत्तम उपयोग पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
बच्चों में रचनात्मकता, नवाचार और कौशल विकास को मिला नया आयाम
जामताड़ा, समीम अंसारी:
जामताड़ा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में दिनांक 13 नवंबर 2025 को जेसीईआरटी रांची द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्य योजना के तहत जिला स्तरीय “अपशिष्ट से सर्वोत्तम उपयोग” प्रदर्शनी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सुरेश महतो के कुशल निर्देशन तथा सभी संकाय सदस्यों के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी, कृष्णानंद, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, समीर कुमार एवं ज्यूरी सदस्य मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी, सुष्मिता दे और राजन आश्रय सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि —
इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में मानसिक विकास और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती हैं। बच्चों को ऐसे अवसरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि उनमें सृजनशीलता और आत्मविश्वास का विकास हो।”
संकाय सदस्य विनोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर कृष्णानंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नवाचार, सृजनात्मकता और अपशिष्ट पदार्थों के उपयोगी पुनर्निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना है।
इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 156 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपशिष्ट पदार्थों से कई उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं, जिनमें सिक्योरिटी बेल, वेस्ट से इलेक्ट्रिसिटी, टायरों का पुनः उपयोग, और घरेलू सजावट की वस्तुएँ प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने किया। उन्होंने कहा कि —
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक प्रमुख लक्ष्य है कि बच्चों को स्किल-बेस्ड शिक्षा प्रदान की जाए। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता और कौशल दोनों का विकास करते हैं, जिससे वे हुनरमंद बनते हैं।”
प्रतियोगिता में मोहम्मद आफताब अंसारी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, श्यामपुर) ने अपशिष्ट पदार्थों से वैक्यूम क्लीनर बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोनाक्षी कुमारी एवं समूह (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुंडहित) ने होम डेकोरेशन सामग्री के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सिद्धि कुमारी एवं समूह (झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, फतेहपुर) ने अपशिष्ट पदार्थों से बने घरेलू सजावट वस्तुओं के माध्यम से तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में जामताड़ा जिले के 71 शिक्षक-शिक्षिकाओं और अनेक अभिभावकों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संकाय सदस्यों के साथ कार्यालय कर्मी भावेश चौधरी, शरद चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन, तथा शिक्षक एहसान जमील, मोहम्मद तोहिद आलम, दीपक कुमार दास, मनमोहन मंडल, सोहनलाल शाहा मोहम्मद तोहिद अलीग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन तैय्यब अंसारी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

