Ad image

व्यापारियों की मेहनत की कमाई से चलती है सरकार और नेताओं की दाल रोटी – तरुण गुप्ता

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

व्यापारियों की मेहनत की कमाई से चलती है सरकार और नेताओं की दाल रोटी – तरुण गुप्ता

झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल

झारखंड में घाटशिला विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की एक सभा में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यापारियों की जिस तरह अपमानित किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी, उसने खुलेआम व्यापारियों को अवसरवादी और समय पर पैर पकड़ने के साथ-साथ वक्त पर गर्दन पकड़ने की जो बात कही है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। उक्त बातें संथाल परगना खुदरा व्यवसाय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने कहते हुए कहा कि व्यापारी समाज शोषक नहीं होता है, इस चीज को सरकार को समझनी चाहिए ।

- Advertisement -

जब भी देश प्रदेश में किसी भी तरह की आपदा आई है तो व्यापारी समाज ही आगे बढ़कर जन धन के साथ खड़ा होकर समाज की सेवा करने का कार्य किया है। चुनाव आते-जाते रहता है लेकिन चुनाव के समय किसी पार्टी को टारगेट करते हुए व्यापारियों को गाली देना , न्याय संगत नहीं है। हम खुदरा व्यापारी संघ आज हेमंत सोरेन के पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं, की व्यापारियों के विरुद्ध आग उगलने बंद करें ।व्यापारियों की मेहनत की कमाई से सरकार और नेताओं की दाल रोटी चलती है, इस बात का ख्याल सरकार को करनी चाहिए व्यापारी ही सरकार को टैक्स देती है तब सारे विकास कार्य किए जाते हैं गरीबों की योजनाएं चलने वाली हर योजना पर व्यापारी अपने खून पसीने के टैक्स के द्वारा प्रदेश को मदद पहुंचाने का कार्य करती है। इस मौके पर संथाल परगना खुदरा व्यापारी संघ की ओर से आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन और हेमंत सोरेन का पुतला दान कार्यक्रम किया गया। मौके पर टिंकू साह, मिथुन गुप्ता, मिथिलेश बर्मन, नितेश मंडल ,मनोज बजाज,अभय बर्नवाल,राकेश रवानी, सपन यादव,प्रकाश साव,संतोष चौधरी,बबलू गुप्ता,नंदू साव,प्रह्लाद दास,सुबोध मंडल,राम बिनोद सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *