जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान स्थापना दिवस का हुआ आयोजन
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
मंगलवार को जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार सिंह एवं महाविद्यालय उन्नत भारत अभियान समन्वयक डाॅ हेम कांत झा ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं के बीच उन्नत भारत अभियान के स्थापना के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई और अधिक से अधिक छात्राओं को इस अभियान में जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। ज्ञात हो कि उन्नत भारत अभियान का शुभारंभ 11 नवंबर 1914 को भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा ग्रामीण भारत के समग्र विकास में शिक्षण संस्थान की भूमिका को ध्यान में रखकर किया गया था। अतः महाविद्यालय में उपस्थित शिक्षक एवं छात्राओं से इस कार्यक्रम में जुड़कर इसके उद्देश्य को पुरा करने में मदद की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका परमिला टुडू ने भी बोदमा गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय उन्नत भारत अभियान से जुड़े सहायक प्राध्यापक प्रो रत्नेश कुमार झा, रौशन आरा, डाॅ अशोक कुमार, शताब्दी माजी एवं महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं ने भाग लिया।

