जीएनआरएफ टीम लोहरदगा दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
झारखंड न्यूज़ 24 लोहरदगा इमरान हुसैन
लोहरदगा में जीएनआरएफ टीम लोहरदगा (दावत-ए-इस्लामी इंडिया) द्वारा एकता बॉयज़ हॉस्टल, कब्रिस्तान के सामने एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम ने इस शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
शिविर में डॉ. शमशाद अहमद (सदर पीएचसी) और अलोक कुमार (एलटी, सदर पीएचसी) सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
जीएनआरएफ टीम लोहरदगा के जिला पर्यवेक्षक मो. मुनसफ कुरैशी, जीएनआरएफ के एचओडी गुलाम हुसैन, कोलकाता रीजन के मैनेजर इंजीनियर काफ़िल, सलमान अंसारी, इरफान अत्तारी, हाजी शमशेर कुरैशी, असद रिहान, कारी शहनवाज़, अली रहमान कुरैशी और साजिद अंसारी ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अवसर पर जीएनआरएफ के एचओडी गुलाम हुसैन ने मंगलवार शाम 4 बजे स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम को सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

