Ad image

लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को के कर्मचारी के मनमाने रवैये के खिलाफ की जोरदार आंदोलन की शुरुआत

jharkhandnews024@gmail.com
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now

लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को के कर्मचारी के मनमाने रवैये के खिलाफ की जोरदार आंदोलन की शुरुआत

झारखण्ड न्यूज 24
लोहरदगा
इमरान हुसैन

लोहरदगा : हिंडाल्को के कर्मचारी के मनमाने रवैये के खिलाफ लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जोरदार आंदोलन की शुरुआत कर दी. बक्शी डीपा में कल लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, बैठक में सभी पदाधिकारी ने एक स्वर से कहा कि हिंडाल्को कंपनी एक तरफ ट्रिप नहीं दे रही है और दूसरी तरफ उनके एक कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू ट्रक मालिकों को बेवजह तंग करके केस मुकदमे में फंसा रहे हैं, एसोसिएशन के सदस्यों ने कंपनी कार्यालय परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी.ट्रक मालिकों का कहना है कि कंपनी का एक कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहा है,जिससे परिवहन व्यवस्था बाधित हो रही है और स्थानीय ट्रक मालिको को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

- Advertisement -

एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू ट्रक मालिको को तंग कर रहे हैं और एसोसिएशन के विरोध में कार्य करके एसोसिएशन को डिस्टर्ब करना चाहते हैं और हद तो तब हो गई जब यह हम लोग की कमेटी के पदाधिकारी को एक-एक कर बुलाकर धमकी देने लगे कि तुम एसोसिएशन को छोड़ दो नहीं तो तुम्हारा ट्रक फंसा दिया जाएगा और झूठ बातों को बताकर कभी डीटीओ, आरटीओ ,कभी थाना से यह ट्रक मालिकों के ट्रक को पकड़वाकर परेशान कर रहे हैं, दूसरी ओर इनको नौकरी के अलावा नेतागिरी का भूत सवार है और यह कंपनी में रहते हुए कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में ठेकेदारी का भी काम कर रहे हैं और अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु जब इनको परेशानी हो रही है तो यह हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेल रहे हैं और अंग्रेज की नीति चलते हुए भाई-भाई को लड़वाने का प्रयास कर रहे है ,एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि कंपनी में चलकर बात की जाए और इनको हटाया जाए और कंपनी को एसोसिएशन ने अल्टीमेटम दे दिया कि एक सप्ताह के अंदर राकेश शर्मा उर्फ गोपू को नहीं हटाया गया तो जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, माननीय संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी से मिलकर एवं उनसे अनुमति लेकर हिंडाल्को गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा ,सभी ट्रक मालिकों को साथ में लेकर सभी ट्रकों का परिचालन ठप्प कर दिया जाएगा सभी माइंसों में काम ठप्प कर दिया जाएगा क्योंकि आए दिन इस कर्मचारी के चलते ट्रक मालिक लोग परेशान रहते हैं, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में दखल देते हुए ठेकेदारी जैसे कार्यों में शामिल हैं,जो नियमों के खिलाफ है. ट्रक मालिकों का कहना है कि वह अपनी मनमर्जी से फाइल पास करने और ट्रकों के मूवमेंट को नियंत्रित कर रहे हैं,जिससे कई दिनों तक वाहन खड़े रह जाते हैं. इससे ट्रक मालिक को को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

प्रदर्शन के दौरान“धीरू बाबू जिंदाबाद”, “इंटक यूनियन जिंदाबाद” गोपू शर्मा हाय हाय, गोपू शर्मा को हटाना होगा, नारे लगाए गए. एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि जब तक कंपनी इस विवाद पर ठोस कदम नहीं उठाती और संबंधित कर्मचारी को हटाया नहीं जाता,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. नेताओं ने कहा कि ट्रक मालिको के साथ भेदभाव और दबाव की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार कंपनी प्रबंधन को शिकायत दी गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके कारण ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है,जिससे खनिज ढुलाई और औद्योगिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके और परिवहन कार्य सुचारू रूप से जारी रहे. उन्होंने कहा कि कंपनी को स्थानीय ट्रक मालिकों के हितों का सम्मान करना चाहिए और कर्मचारियों की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. एसोसिएशन ने एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया. आज के प्रदर्शन में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह सचिव रहमान अंसारी सचिव मुद्रिका यादव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अभय सिंह ,सहसचि उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत दास संजय साहू ओम सिंह हरिचरण साहू वासिफ क्यूम रामदेव गोप विक्रम उरांव महेंद्र प्रसाद अनिल भगत फिरोज राही संदेश कुमार सुनील साहू साकिब हसन कामेश यादव शिवनाथ यादव शंकर प्रजापति महताब आलम मोहम्मद सफरुद्दीन अंसारी मुन्ना खान बबलू तारकेश्वर विजय मल जगमोहन साहू बंटू साहू दीपक साहू सबलू अंसारी प्रमोद गोप विनोद महतो विजय प्रसाद भुनेश्वर साहू अनुप भारती मुख्तार आलम मुख्तार अंसारी जगदेव उरांव बबलू कोयला विजय साहू गजाधर महतो मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार राजेश शर्मा संजीव शर्मा मोहम्मद अमानुल्लाह सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद थे, कंपनी की ओर से महाप्रबंधक आर अँबस्ठा,एचआर हेड चिन्मय दास सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और आश्वासन दिया की एक सप्ताह का समय दीजिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *