अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पलामू/ पांडू –
छतरपुर मुख्य पथ के ग्राम मुरुमातु के अमरावती नदी पुल के पास से सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे दो युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इस संबंध में थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमरावती नदी पुल के पास कुछ युवक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं, सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ वहाँ पहुंचे तो देखा की दो युवक पुल के पास खड़ा है, दोनों युवकों से पूछताछ की गयी तो दोनों ने अलग – अलग बात बताई तो पुलिस को शक बन गयी, वहीं एक युवक के हाँथ में मोबाइल था जिसे थाना प्रभारी ने अपने हांथों में लेकर जांच किया तो उसमें अवैध हथियार के साथ एक युवक की तस्वीर थी, कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि मोबाइल में तस्वीर दिखाकर आसपास के क्षेत्र में दबंगई दिखाते थे वहीं दूसरे युवक ने घर में देशी कट्टा होने की बात स्वीकार की, दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हिरासत में लिए गए युवक में ग्राम रतनाग के महुराईं टोला निवासी नरेश चौधरी का पुत्र अजीत चौधरी उर्फ बीरबंका एवं ग्राम रतनाग के पासवान टोला निवासी अक्षय पासवान का पुत्र सन्नी कुमार का नाम शामिल है, अजीत चौधरी के निशान देही पर उसके घर से दो देशी कट्टा बरामद किया गया वहीं सन्नी कुमार का मोबाइल को जब्त कर लिया गया है, इस मामले में दो देशी कट्टा व एक सैमसंग मोबाइल ( GALAXY A13) को बरामद किया गया है, गिरफ्तार दोनों युवकों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विगेश कुमार राय, एसआई राजकुमार मेहता, असर्फी कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

