Ad image

नारी नावाडीह गांव में ठंड से परेशान जनता, जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी

1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

नारी नावाडीह गांव में ठंड से परेशान जनता, जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी

झारखंड न्यूज24
किस्को
अरमान अली

किस्को प्रखंड के नारी नावाडीह गांव में चर्चित नावाडीह पंचायत के बुजुर्ग और युवा ठंड से ठिठुर रहे है। प्लास्टिक,बोतल, झुरियां, बांस, कूड़ा,करकट,आदि को आग जला कर तपने को मजबूर लेकिन यहां की जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जबकि गांव की सरकार मुखिया होते हैं जो स्थानीय लोगों द्वारा चुने जाते हैं कि दुख सुख में काम आए लेकिन अभी तक वर्तमान मुखिया हो या जिला परिषद एक साइकिल लकड़ी तक का इंतजाम नहीं किया है ।

- Advertisement -

और पखार में जाकर अपने तरफ से लाखों रुपए देने का ऐलान करते हैं और दे भी देते हैं अच्छी बात है देना चाहिए लेकिन अपने गांव में भी ख्याल रखना चाहिए गांव की जनता धुर्वा मोड।जमा मस्जिद नावाडीह । अशरफ पन दुकान ।बरटोली चौक । जैसे चर्चित जगहों में ठंड से ठिठुर रही है आम जनता सिर्फ एक साइकिल लकड़ी जिसका दाम 300 से ₹400 है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *