निर्माण कार्य में तेजी लाकर स्टेडियम शीघ्र चालू किया जाए, इससे खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा ममता देवी
रामगढ़
मो. शाहीद
रामगढ़ जिला अंतर्गत जिला मैदान (सिदो–कान्हू) में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्य को लेकर रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, रामगढ़ के अंतर्गत बन रहा यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा खेल केंद्र साबित हो सकता है। स्टेडियम का निर्माण लगभग 80% पूरा हो चुका है, किंतु शेष कार्य लम्बे समय से ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण योजनित सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विधायक ने बताया कि यदि इस स्टेडियम का निर्माण शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए तो रामगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, इनडोर खेल आयोजन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के संचालन का अवसर प्राप्त होगा। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा एवं खेल के क्षेत्र में रामगढ़ की पहचान और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने शून्यकाल के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया कि संबंधित विभाग तत्काल पहल कर अधर में लटक रहे निर्माण कार्य को पूरा करवाए।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि स्टेडियम परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद सिदो–कान्हू जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ हमारे इतिहास एवं क्रांतिकारियों के योगदान से परिचित हों और उनमें प्रेरणा का संचार हो। विधायक ममता देवी ने कहा कि सिदो–कान्हू झारखंड की धरती के वीर सपूत थे, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन की लड़ाई में अपनी जान न्यौछावर कर दी। इसलिए उनके नाम पर बने इस स्टेडियम का पूर्ण निर्माण तथा प्रतिमा स्थापना न केवल क्षेत्र के लिए गर्व का विषय होगा, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का प्रतीक भी होगा।उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार व संबंधित विभाग इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई कर कार्य पूरा करवाएँ, ताकि जिले के हजारों खिलाड़ी लाभान्वित हो सकें और रामगढ़ खेल के क्षेत्र में अग्रसर हो। जिसकी जानकारी मीडिया चेयरमैन सह जिला प्रवक्ता सुधीर मंगलेश ने दिया।

