बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ की कलम को नमन: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में साहित्यिक उत्सव का आयोजन
रामगढ़
मो. शाहीद
राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के हिंदी विभाग द्वारा बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ का साहित्यिक योगदान”।कार्यक्रम की शुरुआत नवीन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। हिंदी विभाग के छात्रों ने नवीन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने अपने संबोधन में कहा कि बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ हिंदी साहित्य की राष्ट्रीय चेतना के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर रहे हैं। उनकी कविता में देशभक्ति, समकालीन राजनीतिक संवेदना और मानवीय सरोकारों की गहरी अभिव्यक्ति मिलती है। विश्वविद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए नवीन जी का साहित्य प्रेरणा का प्रमुख स्रोत है। उन्होंने छात्रों को साहित्य अध्ययन में गंभीरता और निरंतरता बनाए रखने की प्रेरणा दी। कुलपति प्रो (डॉ.) रश्मि ने कहा कि नवीन जी केवल कवि ही नहीं, बल्कि ओजस्वी वक्ता और श्रेष्ठ पत्रकार भी थे। उनका साहित्य हिंदी की राष्ट्रभाषा यात्रा में मील का पत्थर है।विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों में साहित्यिक चेतना, विश्लेषण कौशल और अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करना है—निबंध प्रतियोगिताएँ इसी दिशा में सार्थक कदम हैं।हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने कहा कि नवीन जी ने हिंदी कविता को न केवल ओजपूर्ण बनाया, बल्कि भाषा को सरल, सशक्त और जनोन्मुखी रूप भी दिया। छात्रों ने जिस उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, वह विभाग की शैक्षणिक सक्रियता का प्रमाण है। उन्होंने साहित्यिक कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की घोषणा भी की।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने मौलिकता, भाषा की शुद्धता, विषय की समझ और अभिव्यक्ति के स्तर पर मूल्यांकन किया।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन के दौरान सभी अतिथियों ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और साहित्यिक अभिरुचि विकसित करने हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार,हिंदी विभाग के अन्य व्याख्यातागण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे

