WhatsApp Group Join Now
भीम आर्मी प्रवक्ता ने नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड पर जताया शोक, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
रांची
भीम आर्मी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता डॉ. योगेश कुमार दास ने बिहार निवासी दुलारचंद यादव की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। यह हत्या देश में फैली सामंतवादी मानसिकता का प्रतीक है, जो समाज में असमानता और भय का वातावरण बनाए रखना चाहते हैं। डॉ. योगेश कुमार दास ने कहा कि दुलारचंद यादव समाज के एक मजबूत स्तंभ और उसकी रीढ़ थे। उनका योगदान और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी समाज मिलकर ऐसी जातिवादी सोच के खिलाफ आवाज उठाएं। डॉ. दास ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

