मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक में लाभुक चयन की समीक्षा
ऊंटारी रोड़/
पलामू ऊटारी रोड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य विकास योजना के तहत लाभुक चयन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अल्का कुमारी ने की. डॉ जितेन्द्र कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री पशुधन व गव्य विकास योजना के लिए प्राप्त आवेदनों को समिति के समक्ष रखा.
पात्र लाभुकों का चयन कर प्रस्ताव जिलास्तरीय चयन समिति को अनुमोदन के लिए भेजने का निर्णय लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भगत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दोनों योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. चयन में एससी, पीटीजी, बीपीएल, विधवा, दिव्यांग सहित पशुपालन प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गयी है. बैठक में जिला परिषद अरविंद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुनील बैठा , सुनील शर्मा मौजूद थे.

