इंटर स्कूल एथलीट मीट 2025 में संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज का प्रदर्शन रहा शानदार
मांडर
संत अन्ना विद्यालय, मांडर के प्रांगण में आयोजित इंटर स्कूल एथलीट मीट 2025 में संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज मांडर के छात्र – छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में रांची, गुमला एवं मध्य प्रदेश प्रांत (MP Province) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था ।
शानवाज आलम ने 100मीटर और 200मीटर और रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीता इसके अतिरिक्त रितेश लोहरा ने 100मीटर में रजत पदक, अनुपम उराव ने 200मीटर दौड़ में रजत पदक, डिसकस थ्रो शशि उराव ने गोल्ड मेडल विशाल गोप ने सिल्वर पदक हाई जम्प में मो जैद ने सिल्वर पदक और रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर कॉलेज का सम्मान बढ़ाया है छात्रों के इस प्रदर्शन पर कॉलेज प्रचार्या सिस्टर मेरी मगदली बागे ने खुशी ब्यक्त करते हूए कहा की जीवन में मानसिक शारीरिक दोनों तरह से सशक्त होना आवश्यक है हम विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्र में प्रोत्साहित करते हैं। और हम कामना करते है की जीवन में हर क्षेत्र में सफल रहें। मौके पर अनिल खलखो, सईद अख्तर, विजय किसपोट्टा, उमेश प्रशाद, रश्मि तिर्की, सुमन कुजूर सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओ ने सफल प्रतिभागियों की उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।

