Ad image

हजारीबाग झील से शुरू हुए इस्लामिया स्कूल मैदान में झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ स्व: राम अवतार सिंह के द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का हुआ समापन

3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग झील से शुरू हुए इस्लामिया स्कूल मैदान में झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ स्व: राम अवतार सिंह के द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का हुआ समापन

युवाओं की प्रतिभा ही झारखंड की असली ताक़त है : मुन्ना सिंह

हजारीबाग

झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ स्व: राम अवतार सिंह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में रविवार को पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शिरकत कर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुआ दौड़ जो कि इस्लामिया स्कूल के मैदान में खत्म हुआ। यह आयोजन प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का ऐसा संगम बना जिसने पूरे जिले को प्रेरित किया। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जुझारू, संवेदनशील और लोकप्रिय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमैन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज तथा कोच वसीम जैसे सम्मानित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया।

- Advertisement -

जबकि पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी ने मैदान में उतरकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से आत्मीयता से मुलाकात की और कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि एक बेहतर समाज, बेहतर सोच और मजबूत भविष्य की नींव हैं। झारखंड के युवा प्रतिभा, जज्बे और मेहनत में किसी से कम नहीं जरूरत सिर्फ अवसर और प्रोत्साहन की है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को खेल को जीवनशैली की तरह अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने आगे कहा जिस राज्य के युवा मजबूत होते हैं, उसका भविष्य स्वाभाविक रूप से उज्ज्वल होता है।

हमें झारखंड की युवा शक्ति पर पूरा भरोसा है और कांग्रेस सदैव उनके सपनों को सम्मान और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि अतिथियों द्वारा साझा किए गए प्रेरक विचारों ने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और दृढ़ता भरी। कार्यक्रम के अंत में मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, कोचों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर है। खेल, अनुशासन और परिश्रम से ही झारखंड का सुनहरा भविष्य गढ़ा जाएगा। मौके पर बाबी सर, जावेद मलिक, विक्की कुमार धान साबीर अली, मो लाल, मो वफा अली दिनेश यादव, राकेश कुमार, भोला सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *