Ad image

विश्व उर्दू दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया — उर्दू हमारी पहचान, हमारी तहज़ीब है – मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

विश्व उर्दू दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया — उर्दू हमारी पहचान, हमारी तहज़ीब है – मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी

 

जामताड़ा समीम अंसारी

- Advertisement -

जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के बांकुडीह पंचायत अंतर्गत चिरूडीह स्थित मदरसा मोहम्मदिया के आंगन में विश्व उर्दू दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज शमीम अख्तर ने की, जबकि संचालन मौलाना वासिफुल हक़ ने बखूबी निभाया।

कार्यक्रम में अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, गांडेय विधानसभा क्षेत्र से मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।

मुख्य अतिथि मुफ़्ती मोहम्मद सईद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू हमारी पहचान है, उर्दू हमारी ज़ुबान है, और उर्दू हमारी तहज़ीब का आईना है। इस ज़ुबान को बुलंदी तक पहुँचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

- Advertisement -

वहीं, मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने कहा कि आज पूरे राज्य में अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द के बैनर तले विश्व उर्दू दिवस मनाया जा रहा है। हमारी यह संस्था उर्दू की तरक्की और तालीम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए लगातार कार्यरत है। रियासत से लेकर गाँव-गाँव तक उर्दू की रोशनी फैलाना हमारा मिशन है।
उन्होंने आगे अल्लामा इक़बाल को याद करते हुए कहा कि अल्लामा इक़बाल सिर्फ़ एक शायर नहीं बल्कि उर्दू अदब के एक महान स्तंभ थे, जिनकी सोच ने पूरी क़ौम को नई दिशा दी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उर्दू भाषा की अहमियत और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर क़ुरैश अंसारी, अहसन जमील, मौलाना ज़ैनुल आबेदीन, मास्टर तोहीद, मौलाना ऐनुल हक़, हाजी इस्हाक़,मौलाना अलीमुद्दीन, मास्टर सफीउल्लाह, मोहम्मद शरीफुल्लाह और मास्टर मुस्ताक सहित कई बुद्धिजीवी, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन उर्दू के उज्जवल भविष्य की दुआ और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ
उर्दू सिर्फ़ एक भाषा नहीं, बल्कि एक गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है यही पैग़ाम जामताड़ा की इस सरज़मीं से पूरे प्रदेश को दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *