जुड़ी में 35 वां गीता यज्ञ धूमधाम से सम्पन्न
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत जुड़ी गांव में राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में 35 वा गीता यज्ञ का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।बतादे यह गीता यज्ञ आज से 35 वर्ष पूर्व स्वर्गीय कराली पद भट्टचार्ज के द्वारा शुरू की गई थी । जो आज भी प्रति वर्ष अशोक भट्टचार्ज ज़ी ने भट्टचार्ज परिवार के साथ जुड़ी गांव के सहयोग से आयोजन करते आ रहे है।सुबह आठ बजे 108 कुमारी कन्याओं के द्वारा गाजे बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में पूर्व विधायक मेनका सरदार, साहित्यकार सह समाज सेवी सुनील कुमार दे, राजकुमार साहू, हरेकृष्ण साहू, सुधीर सरदार, रामकृष्ण सरदार, जयदेव मुखर्जी, नीलतू चटरजी,संभु बाबू, सिमी पालित, कविता भट्टचार्ज, तनुश्री साहू, सुप्रभा भट्टचार्ज आदि के साथ ग्रामीण सम्मिलित हुए।जल पान के पश्चात् गीता यज्ञ का शुभारंभ हुआ।यज्ञ में पूरहित के रूप में सुधांशु मिश्र, चण्डी चरण चौधरी, यादवेन्द्र भट्टचार्ज, मधु सूदन भट्टचार्ज, ईश्वरी प्रसाद भट्टचार्ज, शिव प्रसाद भट्टचार्ज, सुब्रत चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक अशोक भट्टचार्य ने कहा आज से 35 वर्ष पूर्व मेरे स्वर्गीय पिताजी कराली पद भट्टचार्ज ने यह गीता यज्ञ शुरू की थी। उनकी स्मृति में हम सभी भट्टचार्ज परिवार मिलकर यह यज्ञ करते आ रहे है जिसमें जुड़ी गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है।गीता एक अनमोल धर्म ग्रन्थ है इसलिए गीता सभी को पढ़ना चाहिए। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की बिशेष पूजा, भोग, आरती, होम, गीता पाठ, हरिनाम संकीर्तन, प्रसाद वितरण के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।पूर्व आयोजित आल्पना, मेंहदी, शांखध्वनि तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में यज्ञ की पूर्णाहुति हुई।आयोजक अशोक भट्टचार्ज, चन्दन भट्टचार्ज, तापस भट्टचार्ज, कृष्ण गोपाल भट्टचार्ज के अलावे जुड़ी गांव के भक्त और महिलाये काफ़ी संख्या में उपस्थित थे.

