WhatsApp Group Join Now
पी एल वी ने पेंशन से वंचित पांच आवेदकों का आवेदन फॉर्म बी डी ओ कार्यालय में कराया जमा
Contents
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर पी एल वी चयन कुमार मंडल एवम छाकु माझी के द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के पांच पेंशन से वंचित आवेदको
का आवेदन फॉर्म पोटका प्रखण्ड कार्यालय में जमा कराया।जिसमें गोपालपुर निवासी दिव्यांग विश्वजीत भकत,काशीडीह निवासी मनोज टुडू ,वृद्धा,भूटी राम मुर्मू भूटका,वृद्धा,असित कुमार भकत शंकरदा ,वृद्धा,शिला मुर्मू दिव्यांग, आसनबनी का पेंशन स्वीकृति हेतु आवेदन फॉर्म जरूरत के सारे दस्तावेज संलग्न कर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पोटका में जन सेवक कौशिक कुमार दे के पास जमा कराया एवं जल्द से जल्द इन सारे आवेदनों को पेंशन की स्वीकृति दिलवाने के लिए आग्रह किया गया।मौके पर डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल छाकु माझी एवं जन सेवक कौशिक कुमार दे मौजूद थे।

