पौड़ाडीह ,शंकरदा एवं आसनबानी पंचायत में कुम्हार शसक्तीकरण कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
स्वयंसेवी संस्था मुक्तिधाम फाउंडेशन, कदमा (जमशेदपुर) एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची के द्वारा पोडाडिहा, शंकरदा,असनबोनी स्थित सामुदायिक भवन में “कुम्हार सशक्तिकरण कार्यक्रम” के अंतर्गत ( खनिज आधारित उद्योग) का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।मुक्तिधाम फाउंडेशन का झारखण्ड राज्य मे गठन वर्ष 2022 मे हुआ था। हमारे संस्था का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के उन सभी जरूरतमंद गरीब, असहाय एवं अशिक्षित लोगों को शिक्षा, स्वाथ्य, खेल, हस्तकला एवं कौशल विकास के क्षेत्र मे लोगों को जागरूक करना एवं राज्य सरकार के सभी जनहित योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाना है। हमारे संस्थान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को शाशक्त, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इसी लक्ष्य को पूरा करने हेतु हमारे संस्थान द्वारा झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों मे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, हस्तकला एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, सरकारी स्कूलों मे तिरंदाज़ी प्रशिक्षण, महिलाओं के आत्मसुरक्षा हेतु कराटे प्रशिक्षण केंद्र संचालित किआ जाता है। हमारे संस्थान द्वारा निरंतर पूर्वी सिंघभूम के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे स्वाथ्य जागरूकता अभियान एवं स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। झारखण्ड एक कला एवं प्रतिभाओं का राज्य है जहाँ हर गाँव हर क़स्बा मे अनगिनत छुपी हुई प्रतिभा मौजूद है सही जानकारी, सही प्रशिक्षण के आभाव से हमारे ज़िलें के लोग आज पीछे है पर हमारी सस्थां उन लोगों को ग्राम उद्योग से जोडने का प्रयास कर रही हैं जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार, मनोज पंडित, अवदेश प्रजापति, राजेश प्रजापति के द्वारा प्रशिक्षण दी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुक्तिधाम फाउंडेशन के अध्याक्ष जे. जी. बेनर्जी, करुणा भकत, बजरंग करवा, निबाराण महतो, मिर्नल ताती, अरुण भकत, सुबोध कुमार साहू, मृणाल कान्ति पाल,अमित कुमार सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा |

