बड़ा सिगदी बिरसा मंच मे ग्राम सभा फेडरेशन पोटका प्रखंड की ओर से 29 वां गांव गणराज्य दिवस मनाया गया
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत बड़ा सिगदी बिरसा मंच में ग्राम सभा फेडरेशन के द्वारा 29 वां गांव गणराज्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फेडरेशन के राज्य सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सोमवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट बैठक में झारखण्ड स्थापना के लंबे इंतजार के बाद पेसा कानून को पारित करने का स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। बैठक में फेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वर्ष 1996 में पारित पेसा कानून को अक्षरशः लागू किया जाए,तभी हमें अपना हक और अधिकार मिलेगा। इस कानून में कटौती नहीं हो। उन्होंने कहा कि पेसा कानून पारित नहीं होने से पंचायत राज व्यवस्था हावी हो गया था,इस कारण समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। अब पेसा कानून से ग्रामीण विकास तेज गति से होगा।जल, जंगल, जमीन की रक्षा तथा शराबबंदी लागू हो सकेगा। वक्ताओं ने इसके लिए न्यायालय के आदेश और सामाजिक संगठनों का दबाव की भी सराहना किया। इस अवसर पर मोहन माझी, मानिक सरदार, प्रियंका मुंडा,बेहुला हांसदा,भाईदास माझी, गौरी सरदार, अनीता कुमारी,जोबा टुडू, वीर सिंह सरदार, दमयंती पुरान, सुरेश भूमिज, लक्ष्मी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

