बरकट्ठा-
जया अहमद
कृषि तकनीकी सूचना भवन बरकट्ठा में कृषक, कृषक मित्र, सर्वेयर और पदाधिकारियों को डीजीटल कार्ड सर्वेयर (आधुनिक फसल सर्वेक्षण) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिन्ताहरण पाठक ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण देते हुए डीसीएस का ऐप डाउनलोड कराया। साथ ही आईडी और पासवर्ड बनाने के तरीके बताए। सर्वेक्षण को लेकर बताया कि सिंचित, असिंचित भूमि का सर्वे के साथ साथ फसल लगे या नहीं लगे हुए भुमि स्थलों का सर्वे किया जाना है। ताकि किस जगहों पर कौन सी फसल लगाने से किसानों को अधिक लाभ हो। मौके पर कृषक मित्र कार्तिक महतो, विनोद प्रसाद, भीम महतो, बालेश्वर सिंह, सरयु प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद साहू, सावित्री देवी, अनुज कुमार, मुन्ना प्रसाद, संजीव कुमार, मुंशी पासवान, विकास कुमार, अजय कुमार, बंटी कुमार, विक्की कुमार, मंजूर आलम, रोहित टुडू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।