भागवत कथा में भक्ति ,प्रेम, आत्म साक्षात्कार ,जीवन की नीति जैसा गहरा संदेश निहित है: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
जीवन का मुख्य लक्ष्य आत्म साक्षात्कार होना चाहिए न कि क्षणिक सम्मान:आदित्य पंडित महाराज
पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिना पंचायत के नारायणपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा यज्ञ के तृतीय दिवस के कथा में
वृंदावन से आए कथावाचक आदित्य पंडित महाराज ने भगवत प्रेमियों के समक्ष ध्रुव चरित्र, राजा पृथु का चरित्र , राजा पुरंजन की कथा, ऋषभदेव भारत का चरित्र, अजामिल का चरित्र, निसिंह भगवान का अवतार प्रहलाद का चरित्र की कथा सुनाते हुए निष्ठा, कर्तव्य- परायणता, आत्मज्ञान, राजधर्म, शरणगति, वैराग्य, अनन्य भक्ति, धर्य और परिश्रम का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने बताया आज समाज में बच्चों का नाम सोना ,मोना,टिना आदि -आदि बेहूदा शब्द रख देतें हैं जबकि बच्चा का नामकरण भगवान के नाम पर करने से कम से कम संतान के नाम के बहाने तो भगवान का नाम लिया जा सकता है । ध्रुव चरित्र हमें यही सीख देती है।
आज तृतीय दिवस की कथा के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय चंपई सोरेन व्यास पीठ पर माथा टेकते हुए महाराज से आशीर्वाद लिए। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भागवत कथा का विशाल, वैभव आयोजन पर आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा भागवत कथा जीवन के हर आनंद को परिचय कराती है एवं जीने की कला सिखाती है।
आज वृंदावन धाम के परम पूजनीय महाराज के पावन सानिध्य में मोक्षदायिनी व जीवन धन्य कर देने वाली पतितपावनी तृतीय दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का संचालन कोवाली निवासी शंकर मंडल व परिवार के द्वारा किया गया एवं कथा के अंत में प्रसाद का वितरण भालकी निवासी शिशिर मंडल, दीपक मंडल व समस्त मंडल परिवार के द्वारा किया गया।

