माताजी आश्रम हाता में आँखों के पावर की कि गई जांच,28 को निःशुल्क दी जाएगी चश्मा
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत माताजी आश्रम हाता में बिगत 10 नवंबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रामकृष्ण मिशन और पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर की ओर से किया गया था, जिसमें कुल 180 मरीजों का नेत्र परिक्षण हुआ था उसमें से 110 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन बिगत दिनांक 15,16 और 17 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में हुई थी।आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे माताजी आश्रम में उन सभी का नेत्र जाँच करते हुए सभी मरीजों का आंख का पावर भी चेक किया गया। आगामी 28 दिसंबर 2025 को सभी को माताजी आश्रम में रामकृष्ण मिशन की ओर से निःशुल्क चस्मा भी दी जायेगी। यह जानकारी माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे ने दी।आज का आंख का पावर जाँच कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर की ओर से पशुपति महतो और फटिक महतो ने की।

