Ad image

शौर्य यात्रा समिति ने किया मानवीय पहल,समिति के सदस्यगणों एवं समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को किया 52511 रुपए का आर्थिक सहयोग

Suresh Mahapatra
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

शौर्य यात्रा समिति ने किया मानवीय पहल,समिति के सदस्यगणों एवं समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को किया 52511 रुपए का आर्थिक सहयोग

 

 

- Advertisement -

 

*पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट*

 

- Advertisement -

 

 

पोटका प्रखंड के पुट लुपुंग निवासी दुलाल मंडल के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने की सूचना मिलते ही शौर्य यात्रा समिति के सदस्यों एवं समाजसेवियों ने मानवता का परिचय देते हुए सहायता के लिए आगे आए।

जिला परिषद सूरज मंडल व समाज सेवी पलटू मंडल और समिति के सदस्यों द्वारा की गई अपील पर आम लोगों ने भी अपनी क्षमता अनुसार सहयोग दिया। सामूहिक प्रयास से ₹52,511 की राशि एकत्रित की गई, जिसे आज समिति के सदस्यों द्वारा पीड़ित परिवार को सौंपा गया।बतादें दुलाल मंडल, जो स्वयं गंभीर रूप से बीमार हैं, अपने पिता के बीमार होने का दर्द बयां करते हुए भावुक होकर बोले

- Advertisement -

“अगर मेरे पिता ठीक होते, तो मेरा ईलाज जरूर करा पाते।”

घर में बूढ़ी मां मुकुल मंडल अपने अंधे–बहरे पति और अपाहिज बेटे की सेवा करते–करते पूरी तरह टूट चुकी हैं। आर्थिक तंगी का आलम यह है कि न घर में पैसे हैं और न ही कोई ऐसी संपत्ति जिसे बेचकर ईलाज कराया जा सके। वे रोती हुई कहती हैं“ईलाज के लिए चारों ओर हाथ फैलाए, लेकिन लोग भी सहयोग करते करते अब तंग आ गए। हम नहीं जानते आगे कैसे जिएंगे।”जिस बेटे दुलाल पर परिवार का सहारा था, वही आज दूसरों के सहारे की उम्मीद में है। मां की आंखें भर आती हैं“अगर कोई फरिश्ता मिल जाए जो मेरे बेटे का ईलाज करा दे ताकि वह फिर से खड़ा होकर हमें संभाल सके।परिवार ने सरकार, समाजसेवियों और आम जनता से दुलाल मंडल के समुचित ईलाज हेतु आर्थिक सहायता की अपील की है, ताकि यह परिवार फिर से खुशहाल जीवन यापन कर सके।इस पुनीत कार्य में समाजसेवी पलटू मंडल, शौर्य यात्रा समिति के घनश्याम मंडल, सूरज मोदक, माना गोप, मलय मंडल, रमेश मोदक, आस्तिक गोप, रंजन दास, तनुज दास एवं देवाशीष गोप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मानवता का परिचय दिया।जिस कारण समाजसेवी एवं समिति के सदस्यगणों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग राशि एकत्र कराने में आगे आए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *