सप्तशक्ति संवर्धिनी संगम में उमड़ी महिलाओं की भीड़
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
सशक्त महिलाएं सशक्त समाज का आधार है – डॉक्टर कविता परमार
पोटका प्रखंड अंतर्गत पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत महिलाओं में कुटुंब और पर्यावरण के प्रति भारतीय भाव जागृत करने ,विद्या भारती में महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी भाव, समरसता का जागरण व भैया बहनों के समग्र और सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका को प्रभावी बनाने के उद्देश्य एवं 3.5 करोड़ परिवारों को प्रभावित करने ,स्थानीय उत्पादन तथा बिक्री बढ़ाने ,पर्यावरण स्वच्छता में समाज की रुचि बढ़ाने, भारतीय महिला हेतु सकारात्मक विमर्श स्थापित को प्रभावित करने हेतु 19 दिसंबर शुक्रवार को 350 महिलाओं का सप्तशक्ति संगम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या डॉक्टर कविता परमार तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती ,ओम तथा भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ हुआ, उसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सविता महतो के द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया। सविता नायक के द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। मौके पर सप्तशक्ति संगम की मुख्य वक्ता सुश्री शारदा कुमारी ने बताई कि संयुक्त परिवार , आदर्श कुटुंब व्यवस्था हमारे समाज में माताओं पर ही निर्भर करती है एवं एक परिवार को सभी दृष्टिकोण से सुखी एवं सक्षम बनाने में एक महिला का सुदृढ़ बनना अति आवश्यक है, द्वितीय वक्ता सुलोचना प्रधान ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताई हर नारी समाज की प्रेरणा और राष्ट्र की आत्मा होती है मातृशक्ति के बलबूते समाज का विकास और कल्याण संभव होगी। मुख्य अतिथि डॉक्टर कविता परमार ने कही सशक्त महिलाएं सशक्त समाज का आधार है। इस तरह वक्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी एवं प्रेरणादाई महिलाओं के संदेश वेशभूषा के साथ पहचानने की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। हल्दीपोखर के सहचरी मुंडा को संयुक्त परिवार का, विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली संतान के माता बिजो वास्के को, पर्यावरण सुरक्षा में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के कारण शुरूवाली मांझी को मंच में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन दीदी जी सरिता महतो व छवी मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापन सविता दीदी जी ने किया। कार्यक्रम पर विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों के माताओं के अलावे पोषक क्षेत्र के करीब 350 महिलाएं , महिला पंचायत प्रतिनिधि गण, संकुल संयोजक अरविंद सिंह, संकुल प्रमुख रंजय जी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संयोजक आशुतोष मंडल ,अध्यक्ष जयहरि सिंह मुंडा, सचिव पिंटू गुप्ता, सहसचिव उज्वल कुमार मंडल , रंजीत सरदार विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।

