WhatsApp Group Join Now
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 4:30 बजे गोला से रजरप्पा जाने वाले रोड के जनिया मारा जंगल के पास मुस्ताक अंसारी ( 51) वर्ष पिता कादिर अंसारी ग्राम मुर्पा पोस्ट मूर्पा थाना गोला जिला रामगढ़ निवासी को हाथियों ने पटक पटक के जान से मार डाला । जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड जानिए मारा जंगल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आगे बढ़ रहा था इसी दौरान हाथियों का झुंड ने जानिया मारा जंगल को पार कर रहे मुश्ताक अंसारी को देख लिया जिसे दौडा कर हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला जिसे मुश्ताक अंसारी की मौत हो गई। इस मौके पर वन विभाग एवं पुलिस पहुँच गई है वहीं मृतक के परिजन मुवाजे की मांग कर रहे हैं।