35 करोड़ के लागत से बनेगा पोटका में डिग्री कॉलेज, विधायक के हाथों हुआ विधिवत शिलान्यास
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत अंतर्गत खड़ियासाई में झारखंड सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज का सौगात दिया गया है जिसका भूमि पूजन के साथ विधायक के हाथों शिलान्यास किया गया । रविवार को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की हरी झंडी दी।
झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत इस महाविद्यालय का निर्माण झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जबकि कार्य का जिम्मा सत्यम बिल्डर्स को दिया गया है।
विधायक संजीव ने अपने संबोधन में कहा हेमंत सरकार के विकासशील सोच का परिणाम है आज आजादी के बाद पोटका को अपना पहला डिग्री कॉलेज मिला जो वर्षों पहली मांग थी।उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर या किसी अन्य शहर में जाने की जरूरत नहीं अब अपने प्रखण्ड से ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
ये भवन 35 करोड़ के लागत से बनेगी और 21 माह में भवन तैयार होगा ।कार्यक्रम से पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक नृत्य, बैंड की धुन और उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ स्वागत किया।
विद्यालय की शिक्षिका सुचित्रा कुमारी, कमला मुंडा, काजल मनी सरदार, मोहन सोरेन, जोबा सोरेन और लखि हांसदा कार्यक्रम में मौजूद थीं।भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामप्रधान सुरजीत सरदार, पंचायत समिति सदस्य ऋषि सरदार, वार्ड सदस्य सोमेन सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, प्रमुख गंगामनी बेसरा, सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, गणेश सरदार, अरुण सरदार, छोटू सरदार, देवदुलाल भूमिज, दिलीप सोरेन, अजय सरदार, कार्तिक मुर्मू, सीताराम हांसदा, आनंद दास, मिर्जा सोरेन, भगत बास्के, भगत हांसदा आदि के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

