WhatsApp Group Join Now
साईं मंदिर हाता में साईं उत्सव का हुआ आयोजन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हाता स्थित साईं मंदिर में 9 नवम्बर रविवार सुबह से ही भक्तिमय वातावरण का संचार से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे कंकड़ आरती के साथ हुई। इसके उपरांत सुबह 8:00 बजे साईं बाबा का अभिषेक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। मध्यान्ह 12 बजे पालकी यात्रा निकाली गई।भजन कीर्तन के साथ भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।दोपहर 12:00 बजे मध्यान्ह आरती के बाद मंदिर प्रांगण से पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री श्री साईं समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

