16 नवंबर रविवार को माताजी आश्रम हाता में सीताराम हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
श्री श्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम हाता में आगामी 16 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से सीताराम हॉस्पिटल कुदादा ,सुन्दरनगर के द्वारा एवं माताजी आश्रम की सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें नेत्र छोड़कर विभिन्न रोगों की जाँच के साथ साथ निःशुल्क दवा भी वितरित की जायेगी।इस स्वास्थ्य शिविर में अर्थो डाक्टर सूरज कुमार मुर्मू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रतिभा सोरेन, फिज़ीशियन डाक्टर विकास माझी, जनरल सर्जन डाक्टर नवंदु तथा जिला चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सुजीत कुमार मुर्मू अपनी सेवा देंगे। यह जानकारी सीताराम हॉस्पिटल की ओर से प्रदीप मण्डल तथा माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई और सभी से अपील की गई की शिविर में आकर निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं चिकित्सा का लाभ उठाएं।

