वरिष्ठ नागरिक के अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार जी के निर्देश पर पोटका प्रखंड अंतर्गत भाटीन पंचायत के भाटीन गांव में भारत सरकार द्वारा बनाए गए “वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007” के विषय पर जागरूकता फैलाने हेतु बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को डालसा के पी एल वी के द्वारा उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी गई इस अधिनियम का उद्वेश्य है बुजुर्गों को वृद्धावस्था में जरूरत की सारी सुविधाएं प्रदान करवाना।अक्सर ये देखने को मिलता है कोई परिवार में बूढ़े मां बाप को उसके पुत्र के द्वारा या पुत्र बधू के द्वारा शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है जो कानूनन अपराध है ऐसे मामले में पीड़ित के शिकायत पर प्रताड़ित करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है इसमें तीन माह कारावास या पांच हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है या दोनों ही हो सकता है । इस तरह के कृत्य में अगर बेटी,दामाद या पोता पोती भी शामिल हो तो उन पर ये सारे कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
बुजुर्ग को सही तरीके से लालन पालन करने का कर्तव्य उसके परिवार का है अगर किसी बुजुर्गों को उसके रहने,खाने,पहनने या बीमारी में इलाज कराने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वो असुरक्षित महसूस कर रहा है तो उसके शिकायत पर स्थानीय थाना को त्वरित कार्रवाई करना है और उस पीड़ित को उसके अधिकार दिलाना है इस पर पी एल वी का भी अहम भूमिका हैं किसी बुजुर्ग व्यक्ति को अगर कोई प्रताड़ित करता हो तो वे पंचायत में कार्यरत पी एल वी से या फिर डी एल एस ए जमशेदपुर में संपर्क कर मदद पा सकते हैं साथ बारी बारी से उपस्थित पी एल वी के द्वारा बाल विवाह,बाल मजदूरी,घरेलू हिंसा,मानव तस्करी,डायन प्रथा,पीड़ित मुआवजा आदि के बारे में जानकारी दी गई।वरिष्ठ नागरिकों के मुसीबतों में सहायता के लिए हेल्फ लाइन नंबर 14567 दिया गया जो दिन में सुबह आठ बजे रात के आठ बजे तक काम करता है।
जादूगोड़ा क्षेत्र में हमेशा साइबर ठगी का मामला अखबार में देखने को मिलता है इस पर सावधान करते हुए किसी अनजान फोन कॉल पर कोई भी ओटीपी या निजी जानकारी शेयर करने से मना गया।मौके पर वृद्ध जनों के साथ डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल,छाकु माझी,ललिता पुरान,मीरा मंडल,ज्योत्सना गोप,सबिता सोरेन,मकरो कर्मकार,राजेश माहली,सुमित कुमार गोप आदि मौजूद थे।

