WhatsApp Group Join Now
बासाडेरा की हसी वादियो में बने रिजॉर्ट बनोज्योत्सना का उद्घाटन रविवार को.
झारखंड न्यूज़ 24 घाटशिला रवि प्रकाश सिंह.
घाटशिला शुरू से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है ऐसे में यहां की खूबसूरत वादियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती रही है इसी कड़ी में रविवार को एक और नाम जुड़ जाएगा जब बासाडेरा की हंसी वादियों के बीच एक खूबसूरत प्राकृतिक रिजॉर्ट बनोज्योत्स्ना का उद्घाटन होगा.
इस रिसोर्ट के संचालक तापस माजी कोलकाता के रहने वाले हैं उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तरीके से इस रिजॉर्ट को बनाया है रविवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस रिसोर्ट का उद्घाटन होगा. यह रिजॉर्ट पहाड़ों के बीच बसा हुआ है जो पर्यटक के आकर्षण का केंद्र बनेगा. पर्यटकों के ठहरने के लिए कई कमरों का निर्माण किया गया है. बाशाडेरा मुख्य सड़क के किनारे ही इस रिसोर्ट का निर्माण किया गया है.

