गोराईपाड़ा में बूथ कमेटी बैठक मिथिलेश ठाकुर और मंगल कालिंदी ने दिया जीत का मंत्र
झारखंड न्यूज़ 24 रिपोर्टर घाटशिला
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गोराईपाड़ा में आज झामुमो की ओर से एक महत्वपूर्ण बूथ कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर घाटशिला के कुल 7 बूथों के बीएलए एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि “बूथ सहयोगियों की भूमिका ही संगठन की रीढ़ होती है। हर बूथ पर सशक्त उपस्थिति ही जीत की कुंजी है।” उन्होंने आगे कहा कि “हमें न रुकना है, न झुकना है — जीत ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। जनता पैसों की नहीं, बल्कि अपने अधिकारों की भूखी है। जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही हमारा संकल्प है।”अपने संबोधन में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बूथ सहयोगियों की जिम्मेदारी सबसे अहम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे घर-घर जाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें, पर्चे बांटें और मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास करें। वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि “विपक्ष के पास पैसा है, पर हमारे पास जनता का विश्वास है। वे चुनाव के समय पैसा बाँटेंगे, लेकिन हमारी सरकार हर महीने महिलाओं, किसानों, किशोरियों और बुजुर्गों को सम्मान दे रही है। हमें उसी के साथ खड़ा होना है जो हर दिन हमारे साथ है, न कि बरसाती मेंढकों के साथ।” बैठक में काजल डॉन, कौशिक कुमार सोमेन मिश्रा, मोहम्मद जलील, योजन किस्कू, मनोज सिंह, संदीप देवगम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

